दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः कोरोना के कारण 20 फीसदी रह गया बड़े पर्दे के कारोबार - ghaziabad cinema business

कोरोना काल से पहले सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटती थी, लेकिन कोरोना महामारी के बीच दर्शकों की संख्या में कमी आई है, जिस कारण सिनेमाहॉल मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

cinema hall and multiplex owners in losses due to coronavirus in ghaziabad
गाजियाबाद सिनेमा कारोबार

By

Published : Oct 29, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबद में कोरोना संकट के बीच सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुले हुए करीब 10 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन कारोबार में किसी तरह की तेजी नहीं देखी गई है. नियम के मुताबिक 50 फीसदी दर्शक ही सिनेमाहॉल में मूवी देखने जा सकते हैं. लेकिन दर्शकों की संख्या उतनी भी नहीं है.

कोरोना के कारण 20 फीसदी रह गया बड़े पर्दे का कारोबार

इसका मुख्य कारण है, कि अभी कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. साथ ही अधिकतर लोग कोरोना काल मे सिनेमा हॉल नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में सिनेमा हॉल मालिकों के कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. नतीजा ये है कि करोड़ों रुपये का ये कारोबार काफी बुरी तरह से सिमट कर रह गया है.

करीब दर्जनभर सिनेमा हॉल को लाखों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में करीब दर्जनभर मल्टीप्लेक्स और सिंगल सिनेमा हॉल हैं. पहले जहां किसी बड़े मॉल में रोजाना 20 हजार लोग पहुंचा करते थे, आज उनकी संख्या मात्र 2000 से भी कम रह गई है और उन 2000 लोगों में से भी सिर्फ 10 या 15 प्रतिशत लोग ही फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं.

ऐसे में ज्यादातर मल्टीप्लेक्से में सिनेमा हॉल की अधिकतर सीटें खाली पड़ी हुई है. एक अनुमान के मुताबिक इससे सिनेमा की टिकट की बिक्री करीब 70 फीसदी तक कम हुई है. इसी लिहाज से प्रॉफिट और लॉस का आकलन किया जा सकता है.

इस आकलन को ऐसे समझते हैं..

दरअसल, कोविड-19 की वजह से 50 फीसदी दर्शक ही सिनेमा हॉल में जा सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के लिए ये जरूरी है. उन 50 फीसदी दर्शकों में से भी एवरेज 20 परसेंट दर्शक ही सिनेमा हॉल तक पहुंच रहे हैं. हालांकि यह आंकड़ा अलग-अलग सिनेमा हॉल के हिसाब से अलग अलग हो सकता है.

ऐसे में 100 में से 50 फीसदी दर्शक के अलावा, अलग से 30 फीसदी दर्शकों की संख्या घटा दी जाए, तो भी आकलन वही बैठता है. यानी टोटल टिकट की बिक्री मात्र 20 फीसदी रह गई. उस लिहाज से प्रॉफिट भी घटकर वही पहुंच गया. गाजियाबाद में मुख्य रूप से 12 सिनेमा हॉल के हिसाब से हम यह आकलन कर रहे हैं. एक्यूरेट आंकड़ा पूरे 1 महीने बाद निकाला जा पाएगा.

सुपरस्टार की फिल्मों से उम्मीद

फिलहाल ज्यादातर फिल्में डिजिटल रिलीज हो रही है, मतलब ज्यादातर फिल्मों को लोग घर पर ही देख पा रहे हैं. ऐसे में सिनेमा हॉल मालिकों को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में किसी बड़े सुपरस्टार की, बड़ी फिल्म रिलीज होगी,तब नुकसान की भरपाई हो पाएगी,

ABOUT THE AUTHOR

...view details