दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NDRF कैसे करता है काम, चीन के शिष्टमंडल ने ली पूरी जानकारी - एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली

चीनी शिष्टमंडल ने एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली, ट्रेनिंग सुविधाओं व ऑपरेशन के दौरान प्रयोग किए जा रहे आधुनिक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

गाजियाबाद के NDRF पहुंचा चीनी शिष्टमंडल

By

Published : Nov 10, 2019, 8:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को चीन के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल आठवीं वाहिनी NDRF में पहुंचा. शिष्टमंडल ने एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली व बचाव कार्य के दौरान के अनुभवों को जाना.

NDRF की टीम मॉक ड्रिल करते हुए

चीनी शिष्टमंडल ने एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली, ट्रेनिंग सुविधाओं व ऑपरेशन के दौरान प्रयोग किए जा रहे आधुनिक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. वहीं एनडीआरएफ के आठवीं वाहिनी कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने चीनी शिष्टमंडल को बताया कि एनडीआरएफ लगातार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रहा है.

बता दें कि हाल ही में 4 से 7 नवंबर 2019 में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के सदस्य देशों का आपदा प्रबंधन पर संयुक्त अभ्यास का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. इस अभ्यास में SCO के सभी सदस्य देशों भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन दलों ने हिस्सा लिया था, जिसका उद्देश्य आपदा के समय में आपसी सहयोग को बढ़ाना व सहायता के लिए आपसी तालमेल बैठाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details