नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन की वजह से भले ही बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हों लेकिन उनकी पढ़ाई सोशल मीडिया से लगातार जारी है. गाजियाबाद के कुछ स्कूलों ने बच्चों को पढ़ाने का फेसबुक और व्हाट्सएप फार्मूला निकाला है.
फेसबुक लाइव के माध्यम से टीचर अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लासेस दे रहे हैं. उन्हें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स की पढ़ाई करा रहे हैं. यही नहीं, वाह्टसेप ग्रुप के माध्यम से होमवर्क भी दिया जा रहा है, जिसको टीचर अपने घर में बैठकर ही चेक कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में सोशल मीडिया का ये सकारात्मक इस्तेमाल सभी के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहा है.
स्कूल की तरह फेसबुक पर चल रही क्लासेस