दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हो रही है गंदे पानी की सप्लाई, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार - गाजियाबाद की ताजा खबर

गाजियाबाद के लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसायटी में दर्जन भर से ज़्यादा बच्चे और कुछ व्यस्क बीमार हो गए. ज्यादातर बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत बताई जा रही है.

children-fell sick-due-to-dirty-water-supply-in-ghaziabad
दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

By

Published : Apr 6, 2022, 6:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 के पास स्थित लैंडक्राफ्ट सोसायटी में करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए. ज्यादातर बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत बताई जा रही है. बच्चों को दो प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि सोसायटी में जिस टंकी से पानी की सप्लाई होती है, उस टंकी को ठीक से साफ नहीं किया गया था. यह आरोप रेजिडेंट्स ने लगाया है. रेजिडेंट के मामले में जांच कराने की भी मांग की है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले में पूरी जांच की जाएगी. कुछ व्यस्कों में भी उल्टी-दस्त की शिकायत देखी गई है. आरोप है कि जो मेंटेनेंस टीम को इस बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. सोसायटी की महिलाओं का गुस्सा अब लगातार देखने को मिल रहा है. महिलाएं चाहती हैं कि जल्द से जल्द मामले में कड़ी कार्रवाई हो.

गाजियाबाद में पानी से दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सरकारी स्कूल की कक्षाओं में लगेंगे 20 हजार से ज्यादा स्मार्ट बोर्ड

मामले में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. इसी सोसायटी में पहले भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है. जाहिर है सोसायटी में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पर सवाल उठ रहा है. जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही होना अब तय माना जा रहा है, लेकिन यह कार्यवाही कब तक होती है यह सवाल बहुत बड़ा है. गाजियाबाद के जिला अधिकारी भी इस मामले में काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. अभी तक मामले में पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है. सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details