नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगी. दरअसल पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके 3 साल के बच्चे को उसका पति उठाकर ले गया है और बच्चा वापस लौटाने के एवज में एक लाख रुपये की मांग कर रहा है.
वायरल VIDEO: गाजियाबाद में बच्चे के पिता ने उसकी मां से कहा- एक लाख दो बच्चा ले जाओ
पुलिस पर पीड़ित महिला का रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का भी आरोप लग रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं महिला का कहना है कि उसके पति का कहना है कि एक 1 लाख रुपये दे दो और बच्चा वापस ले जाओ.
वायरल वीडियो
वहीं पुलिस पर पीड़ित महिला का रिपोर्ट नहीं दर्ज करने का भी आरोप लग रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं महिला का कहना है कि उसके पति का कहना है कि एक 1 लाख रुपये दे दो और बच्चा वापस ले जाओ. महिला को डर इस बात भी सता रहा है कि कहीं उसके बच्चे को कुछ हो ना जाए. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कर रही है.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:03 AM IST