नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 16 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुरादनगर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष निजाम चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुए बिजली विभाग से उनको मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत, लाइन हटाने की मांग - गाजियाबाद समाचार
बीते शुक्रवार को तेज आंधी बारिश की वजह से घर की छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गए मुरादनगर की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय बालक कृष्णा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार
मुरादनगर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष निजाम चौधरी का कहना है कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है. वह बच्चा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मरा है. बिजली विभाग को सोचना चाहिए था कि रिहायशी इलाकों में इतने नीचे से हाईटेंशन लाइन जा रही है. यह लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है. यह लाइन नहीं एक तरीके से मौत है. इसीलिए उनकी मांग है कि इस लाइन को यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाए.
ये भी पढ़ें :नोएडा: हवा में फायरिंग करने वाला युवक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए होगा आंदोलन
निजाम चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार का मकान देखने के बाद ऐसा लगता है कि जैसे उसको बारूद से उड़ाया गया हो. इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी नहीं आया है. वह जल्द ही मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर उसका केस कोर्ट में दर्ज करेंगे. इसके साथ ही वह हर संभव मदद करने के लिए पीड़ित परिवार के साथ हैं.