नई दिल्ली/गाजियाबाद : आज से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत कर दी गई है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है. एक छत के नीचे अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोग हर तरह के स्वास्थ्य जांच करवा पाएंगे. यह मेला हर रविवार को दो बजे तक लगा करेगा. कोविड-19 संबंधित जांच और वैक्सीनेशन का भी इन केंद्रों पर इंतजाम रहेगा.
गाजियाबाद जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर भाबतोश शंखधर ने बताया कि 10 अप्रैल से इस मेले की शुरुआत हुई है. इसमें सभी तरह के इलाज और स्वास्थ्य जांच संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, टीबी, मलेरिया आदि समेत लगभग सभी रोगों संबंधित निशुल्क सुविधाएं इन केंद्रों पर दी जाएंगी. इसका मकसद यह है कि चिकित्सा संबंधित सुविधाएं और चेकअप आदि बेहतर तरीके से मरीजों को उपलब्ध हो पाए.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में हो रही है गंदे पानी की सप्लाई, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार