नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तमाम प्रकार की सावधानियां बरत रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रभाव चिकन व्यापार पर साफ तौर पर पड़ता दिखाई दे रहा है. इस वायरस के खौफ से लोग चिकन खाने से बचते नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस से चिकन की बिक्री में मंदी चिकन खाने से बच रहे लोग
कोरोना वायरस का चिकन व्यापार पर क्या असर पड़ रहा है इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कुछ चिकन और मीट बेचने वाले दुकानदारों से बातचीत की. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना वायरस के डर के चलते लोग चिकन खाने से बच रहे हैं, जिसका सीधा असर दुकानदारी और चिकन रेट पर पड़ता नजर आ रहा है.
चिकन के रेटों में भारी गिरावट
दुकानदारों ने बताया कि आम दिनों में चिकन 180 रुपये प्रति किलो बिकता था, लेकिन कोरोना वायरस के डर के चलते चिकन के रेटों में भारी गिरावट हुई है. साथ ही दुकानदारी पर तकरीबन 80 प्रतिशत प्रभाव पड़ा है. चिकन 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के डर के चलते लोग चिकन खाने से हिचकिचाते नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस से व्यापार चौपट
कोरोना वायरस की वजह से चिकन दुकानदारों का व्यापार चौपट हो चुका है, जिसकी वजह से उन पर रोजगार का डर मंडरा रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं दुकानदार लोगों से अपील करते दिखाई दे रहे हैं कि चिकन खाने से किसी भी तरह का करोना वायरस नहीं होता है.