दिल्ली

delhi

गाजियाबादः एंकर की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस दाेबारा आमने-सामने

By

Published : Jul 6, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 5:39 PM IST

एक न्यूज चैनल के एंकर की गिरफ्तारी को लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस एक बार फिर आमने सामने आ गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नोएडा और गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज करायी है, वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगा है कि वह एंकर के घर पर बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए पहुंची थी. इस मामले पर इंदिरापुरम पुलिस भी जांच की बात कह रही है.

शिकायत
शिकायत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक न्यूज चैनल के एंकर की गिरफ्तारी को लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस आमने सामने आ गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार काे गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में नोएडा और गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों के नाम भी दर्ज कराए गए हैं कि उन्होंने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोप लगाया है कि जब वह एंकर को गिरफ्तार करने पहुंची तो भीड़ के कुछ लोग एंकर को छुड़ाने के लिए आ गए थे.

उनके खिलाफ भी शिकायत दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के डिप्टी एसपी उदयन बेहार एसएसपी ऑफिस में दिये गये शिकायत में आराेप लगाया कि मंगलवार काे जब छत्तीसगढ़ पुलिस एक न्यूज चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने इंदिरापुरम स्थित उनके आवास पहुंची तो वहां पर इंदिरापुरम पुलिस आ गई. इसके बाद वहां पर नोएडा पुलिस भी आ गई. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि एंकर के खिलाफ वारंट था, लेकिन इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि एंकर को नोएडा पुलिस ले गई है.

गाजियाबाद एसएसपी से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज करायी शिकायत
गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस में दिया गया शिकायत पत्र.
गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस में दिया गया शिकायत पत्र.

इसे भी पढ़ेंःनोएडा पुलिस ने एंकर रोहित रंजन को दी जमानत, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


बता दें इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप है, कि वह एंकर के घर पर बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए पहुंची थी. इस मामले पर इंदिरापुरम पुलिस भी जांच की बात कह रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अब वह आगे की जांच के लिए न्यूज एंकर के दफ्तर जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 6, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details