नई दिल्ली/गाजियाबाद: छठ महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. हिण्डन नदी के मुख्य घाट पर छठ का सबसे बड़ा आयोजन होता है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हिण्डन घाट एवं अन्य छट घाटों के स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण की तैयारियों को लेकर आज सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
छठ पूजा को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया. गाज़ियाबाद में इस साल 62 स्थानों पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन होगा. छठ पूजा को लेकर घाटों का सौन्दर्यीकरण, घाटों पर सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त बैंच, चूना, मार्किंग, बैरिकेडिंग, हिण्डन नदी की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स की सम्पूर्ण व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जाएंगी.
पढ़ें:बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, मिली कैबिनेट की मंजूरी