दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: डीएम की सख्ती के बाद हटे अवैध होर्डिंग, चला सघन चेकिंग अभियान - मेरठ

गाज़ियाबाद डीएम अजय शंकर पांण्डेय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अवैध होर्डिंग और यूनीपोल हटाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया.

checking to remove illegal hoardings and unipoles by ghaziabad dm

By

Published : Nov 15, 2019, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: अवैध होर्डिंग और यूनीपोल हटाने के लिए डीएम अजय शंकर पांण्डेय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सघन चेकिंग अभियान. दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-मुरादाबाद रोड पर अवैध रूप से स्थापित होल्डिंग और यूनीपोल को हटाने की कार्रवाई हुई.

डीएम ने विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित
इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांण्डेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जनपद में अवैध रूप से स्थापित होल्डिंग और यूनीपोल को हटाने की कार्रवाई समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. डीएम के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की है. इस क्रम में गुरुवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और उनके सहयोगी अधिकारियों ने अभियान संचालित करते हुए दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-मुरादाबाद पर अवैध रूप से स्थापित होल्डिंग और यूनीपोल को हटवाए जाने की बड़ी कार्रवाई की गई है.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जनपद में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा. लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर अवैध रूप से स्थापित होल्डिंग और यूनीपोल को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details