गाजियाबाद: विधायक की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी, जांच में जुटी पुलिस - demand of money by facebook gaziabad
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर ठगी की जा रही है. इस मामले की शिकायत विधायक ने पुलिस को दी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
विधायक की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में बीजेपी विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा से जुड़ा हुआ है. विधायक सुनील शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि कोई व्यक्ति उनकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है. इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई है और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसएसपी गाजियाबाद को दी गई शिकायत में विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि उनको इस बात की जानकारी उनकी आईटी टीम ने दी है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत सबको इसकी जानकारी देना बेहतर समझा. क्योंकि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से रुपये मांगने वाला शख्स किसी को अपना शिकार बना सकता था. पुलिस ने विधायक को आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही पुलिस किसी सुराग तक पहुंचेगी. आरोपी की गिरफ्तारी करने की भी कोशिश जल्द से जल्द की जा रही है.
लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर मैसेंजर के जरिए लोगों से रुपये मांगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी का फर्जी प्रोफाइल बनाकर इसी तरह की हरकत की गई थी. हालांकि इन मामलों में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक आरोपी की गिरफ्तारी कर पाती है.