दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : मास्क नहीं पहनने पर सोमवार को काटे गए 3 हजार से ज्यादा चालान - मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान

जहां एक ओर पुलिस मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से गरीब लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है.

hallan in ghaziabad for violation of covid guidelines
मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती

By

Published : May 11, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्ली /गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. महामारी चरम पर है ऐसे में कोरोना वायरस की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है.

ये भी पढ़ें :किराड़ी: श्मशान घाट में एमसीडी ने काटा चालान, बिना मास्क लगाए कर रहे थे दाह संस्कार

गाजियाबाद में कोरोना गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वाले 3,134 लोगों के चालान काट 3,65,850 रुपये वसूले गए. पुलिस की ओर से लगातार विभिन्न इलाकों में गश्त कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी लोगों से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details