दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में लापरवाहों पर पुलिस की सख्ती, काटे 1879 चालान

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. लापरवाही का आलम ये है लोग बगैर मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं.

challan for covid norms violation in ghaziabad
गाजियाबाद में लापरवाहों पर पुलिस की सख्ती

By

Published : May 4, 2021, 9:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लापरवाही से बाज नहीं आ रहे.बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है.

गाजियाबाद में लापरवाही पर सख्ती

गाजियाबाद में कोरोना महामारी के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को गाजियाबाद में मास्क नहीं पहनने वाले 1879 लोगों के चालान कर 2,29,950 रुपये वसूले गए. लगातार पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में गश्त कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: मास्क नहीं पहनने पर सोमवार को काटे गए 2013 चालान



जहां एक ओर पुलिस मास्क ना लगने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस गरीब लोगों को मास्क भी बांट रही है. मौजूदा समय में पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है. अपराध का नियंत्रण भी करना है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details