दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार ने दान किए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर - मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार

मोदीनगर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने 300 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं. इन गैस सिलेंडरों की पहले टेस्टिंग की जाएगी. इसके बाद इसमें ऑक्सीजन गैस भरवाकर लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Chairman of Modi Industries donated 300 oxygen cylinders in ghaziabad
मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार ने दान किए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 9, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर स्थित मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत को देखते हुए 300 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों के उपयोग के लिए दान दिए हैं. पहले इन गैस सिलेंडरों की टेस्टिंग होगी. इसके बाद इनमें ऑक्सीजन गैस भरवाकर लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार ने दान किए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर
मोदीनगर में खत्म होगी खाली सिलेंडरों की किल्लत
मोदी शुगर मिल के महाप्रबंधक पीआर डीडी कौशिक ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी मची हुई है. लोगों को भरे हुए सिलेंडर तो दूर की बात खाली सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में सेठ उमेश कुमार मोदी ने स्टील इंडस्ट्री से 300 सिलेंडर लोगों के उपयोग के लिए दिए हैं.


ये भी पढ़ें :दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

टेस्टिंग के बाद भरा जाएगा ऑक्सीजन गैस
उन्होंने बताया कि मोदीनगर उप जिलाधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है. इसके बाद उपजिलाधिकारी ने उनको टेस्टिंग के लिए गाजियाबाद के इंदिरापुरम भिजवा दिया है. वहां से आने के बाद इनका उपयोग लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details