नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लोनी विधानसभा सीट पर बीजेपी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी से लोनी नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने खुलकर कह दिया है, कि अगर उन्हें इस बार बीजेपी ने विधानसभा का टिकट नहीं दिया, तो वह पार्टी छोड़ देंगी. रंजीता धामा ने रविवार को एक महापंचायत बुलाई. हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मंच से रंजीता धामा ने विधानसभा का टिकट न देने पर भाजपा छोड़ने का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए. मंच से रंजीता धामा ने कहा कि 2017 में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को विधायक का टिकट दिया, उसका हमने भरपूर साथ दिया. मगर उस व्यक्ति ने जिस थाली में खाया उसी में छेद कर दिया.
लोनी नगर पालिका की चेयर पर्सन की धमकी! नहीं दिया विधानसभा का टिकट तो छोड़ दूंगी भाजपा - रंजीता धामा ने मंच से सरकार के खिलाफ दिए बयान
लोनी नगर पालिका परिषद की चेयर पर्सन रंजीता धामा ने एक महापंचायत बुलाकर भाजपा को अपनी ताकत का अहसास कराया. मंच से बोलते हुए उन्होंने पार्टी हाईकमान को धमकी देते हुए कहा कि पार्टी इस बार अगर विधानसभा का टिकट नहीं देती है, तो पार्टी छोड़ दूंगी.
रंजीता धामा ये आरोप मौजूदा बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नाम लिए बिना लगाए. वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि डायन भी सास घर छोड़कर हमला करती है. महापंचायत में मंच पर रंजीता धामा के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि पापा की बहुत याद आती है, क्षेत्रवासियों को भी बहुत याद आती है. अब वक्त आ गया है कि सभी लोग अपना प्यार दिखाएं. बतादें कि रंजीता धामा के पति मनोज धामा फिलहाल रेप के मामले में जेल में बंद हैं.
लोनी नगर पालिका परिषद की चेयर पर्सन रंजीता धामा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. 'मैं चाहती हूं कि पार्टी मुझे टिकट दे, लेकिन पार्टी ने अगर मेरी अनदेखी की तो मैं पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो जाऊंगी'. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी छोड़ने के बाद वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. उनसे पूछा गया कि वह खुद चुनाव लड़ना चाहेंगी या अपने पति को चुनाव लड़ाएंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उनके पति की बेल हो जाती है, तो डिसाइड कर लिया जाएगा कि पति और पत्नी में से कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का काफी समर्थन मिला है. और काफी सभासद मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय जरूर होगा.