दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बाइक से आए 2 बदमाश, इंजीनियर की पत्नी से चेन लूटकर फरार

गाजियाबाद में बदमाशों ने एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग की बाइक से हेलमेट पहनकर आए दो लुटेरे किस तरह एक औरत के गले से चेन लूट रहे हैं.

chain snatching, snatching indirapuram ghaziabad
चेन स्नैचिंग

By

Published : Dec 10, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार लुटेरों ने घर के बाहर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इंजीनियर की पत्नी से लूटपाट

बाइक सवारों ने गले से लूटी चेन
वैशाली के सेक्टर-1 निवासी शिव शंकर उपाध्याय नोएडा स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर हैं. सोमवार को उनकी पत्नी रश्मि उपाध्याय बाजार से खरीदारी कर पैदल ही घर लौट रही थीं. वो घर के बाहर गेट तक पहुंची ही थीं कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूटी और फरार हो गए.

रश्मि के शोर मचाने पर आसपास के घरों में मौजूद लोग बाहर निकले और बदमाशों की तरफ दौड़े भी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना के बाद रश्मि बेहद सहम गईं.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वारदात की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग की बाइक से हेलमेट पहनकर आए दो लुटेरे किस तरह उनके गले से चेन लूट रहे हैं. रश्मि ने मामले की शिकायत थाना इंदिरापुरम में दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details