नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में जिम संचालक की बहादुरी सामने आई है. उन्होंने चेन स्नैचिंग करके भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान बदमाशों में से एक ने जिम संचालक पर उस्तरे से हमला कर दिया. मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के सीबीआई अकैडमी के पास का है. जहां पर दो बाइक सवारों ने जिम संचालक के भाई से चेन छीन ली और फरार होने लगे.
चेन स्नेचर ने किया जिम संचालक पर उस्तरे से हमला - गाजियाबाद अपराध समाचार
गाजियाबाद में जिम संचालक की बहादुरी सामने आई है. उन्होंने चेन स्नैचिंग करके भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान बदमाशों में से एक ने जिम संचालक पर उस्तरे से हमला कर दिया.
गाजियाबाद अपराध समाचार
इसके बाद जिम संचालक ने बदमाशों का पीछा किया और उसकी बाइक को गिरा दिया. लेकिन एक बदमाश ने जिम संचालक पर उस्तरा से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में जिम संचालक ने दूसरे बदमाश को पकड़ कर रखा. इस बीच भीड़ भी आ गई. फिर लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित की चेन वापस मिल गई है. जिम संचालक सिद्धार्थ की बहादुरी के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप