नई दिल्ली/गाजियाबदः मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था लाॅकडाउन के पहले चरण से गरीब-जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा है. वहीं अब पिछले चार दिनों से छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है. निष्काम सेवक जत्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए लगातार छबील वितरण का आयोजन किया जा रहा है.
अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील वितरण 70 दिनों से चल रहा है लंगर
आज छबील का वितरण मोदीनगर के गोविंदपुरम, भगत सिंह चौक पर किया रहा है. जहां पर निष्काम के वॉलिंटियर्स छबील वितरण करके लोगों की सेवा कर रहे हैं.
जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम राहत परिवार 70 दिनों से निष्काम राहत रसोई के रूप में लंगर चला रहा है. अब छबील वितरण करने के बाद शाम को जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर तैयार करेंगे.