दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र - यूपी सरकार के 4 वर्ष पूरे

गाजियाबाद के हिंदी भवन में प्रशासन के जरिए यूपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र बांटे गए.

Certificates distributed to beneficiaries on completion of 4 years of UP government
यूपी सरकार के 4 वर्ष पूरे

By

Published : Mar 19, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर गाजियाबाद के हिंदी भवन में प्रशासन के जरिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया.

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र

प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस मौके पर तमाम प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के अलावा,जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि 4 साल के सरकार के कार्यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी कुछ ऐसे कार्य हुए हैं, जिन्होंने दुनिया में उत्तर प्रदेश को पहचान दिलवाई है.


ये भी पढ़ें:-UP सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले किसान नेता, योगी सरकार को बताया विज्ञापन की सरकार


अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पहुंचे

आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्टॉल लगाए गए और आने वाले जन सामान्य को उनकी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. डीएम का कहना है कि इससे फायदा ये होगा कि लोगों तक अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि 4 वर्षों मे लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिश सरकार और प्रशासन की तरफ से की गई है. इसके लिए आगे भी प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details