नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों हवा में काफी सुधार देखने को मिला, जिसके बाद मंगलवार को गाजियाबाद के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी देखने को मिली.
गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बता दें कि मौसम बदलने के साथ भी हवा का मिजाज नहीं बदल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 पहुंच गया है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा
शहरों के हालात देखें तो गाजियाबाद का एक्यूआई 264, दिल्ली का 202, ग्रेटर नोएडा का 214, नोएडा का 209 तो वहीं गुरुग्राम का एक्यूआई 166 दर्ज किया गया है.
इसके अलावा गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 304 दर्ज किया गया है जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबादः गत्ते के गोदाम में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
वहीं गाजियाबाद में इलाकों के हिसाब से प्रदूषण स्तर को देखें तो इंदिरापुरम में 225, वसुन्धरा में 267, संजय नगर में 262 एवं लोनी में 304 दर्ज किया गया है. बता दें कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 200 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को अलग-अलग श्रेणी में खराब माना जाता है.