दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का निराला अंदाज, बच्चों के साथ खेले क्रिकेट - childrens in ghaziabad

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह बुधवार को बच्चों के संग क्रिकेट खेलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और पार्क में टहल रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह

By

Published : Mar 21, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह का बुधवार को बहुत ही निराला अंदाज देखने को मिला. जनरल वीके सिंह ने बुधवार को बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और पार्क में टहल रहे बुजुर्गों के साथ समय भी बिताया. बताया जा रहा है कि सांसद के इस रूप को देखकर सभी लोग हतप्रभ हैक्योंकि इससे पहले सांसद सार्वजनिक जगहों पर जाने से हमेशा बचते रहे हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह से जनरल वीके सिंह विभिन्न इलाकों में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना. लोगों से मुलाकात के दौरानपार्क में क्रिकेट खेलते बच्चों को देखकर जनरल वीके सिंह भी बच्चे बन गए और उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग का जमकर लुत्फ उठाया.

वीके सिंह को दोबारा आजमा सकती है बीजेपी

आपको बता दें कि गाजियाबाद से अभी तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा वर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह को टिकट दे सकती है. जिस तरह से सांसद जनरल वी के सिंह सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं उससे लगता है कि भाजपा नेतृत्व फिर से उन पर दाव लगा सकती है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details