नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह का बुधवार को बहुत ही निराला अंदाज देखने को मिला. जनरल वीके सिंह ने बुधवार को बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और पार्क में टहल रहे बुजुर्गों के साथ समय भी बिताया. बताया जा रहा है कि सांसद के इस रूप को देखकर सभी लोग हतप्रभ हैक्योंकि इससे पहले सांसद सार्वजनिक जगहों पर जाने से हमेशा बचते रहे हैं.
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह से जनरल वीके सिंह विभिन्न इलाकों में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना. लोगों से मुलाकात के दौरानपार्क में क्रिकेट खेलते बच्चों को देखकर जनरल वीके सिंह भी बच्चे बन गए और उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग का जमकर लुत्फ उठाया.