नई दिल्ली/गाजियाबाद : केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोविड संक्रमण (cabinet minister mahendra nath pandey tested covid positive) का शिकार हो गए हैं. चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में इलाज के लिए भर्ती हैं. जांच के दौरान वे कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती - केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय यशोदा अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमण का शिकार हो गए हैं. वे इलाज के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. वे चंदौली लोकसभा क्षेत्र (BJP MP from chandauli) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
यशोदा अस्पताल (कौशाम्बी) प्रशासन ने बताया कि 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2 से 3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाएं साइड सीने में दर्द की शिकायत थी. आज 3 जनवरी को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया और सभी जांचें की गईं. हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है.
Last Updated : Jan 3, 2022, 5:26 PM IST