नई दिल्ली/गाजियाबाद :केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना से ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की कोविड-19 की RT-PCR रिपोर्ट अब निगेटिव आ गयी है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है.
कोरोना से मुक्त हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी - कोरोना से मुक्त हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कोरोना से ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट निगेटिव (mahendra nath pandey recovered from corona) आ गई है. वे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में भर्ती थे. उनकी कोविड-19 की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
बता दें कि 3 जनवरी को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया था और उनकी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज और सघन निगरानी की जिससे वह अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इलाज कर रही टीम में वरिष्ठ डॉक्टर डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना, डॉ अंकित सिन्हा, डॉक्टर सुमंतो चटर्जी और डॉ ए पी सिंह शामिल रहे.
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के समय कहा कि वह कोरोना पर विजय सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान और कोरोना के इलाज के लिए समय रहते सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद करने की वजह से पा सके. उन्होंने डॉक्टरों एवं नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य सभी स्टाफ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया. जनता को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यह समय संयम से काम लेने का है और उचित इलाज, कोविड अनुरूप व्यवहार से हम कोरोना के दंश से बच सकते हैं.