नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह खाली होने की संभावना है. आज किसान नेता राकेश टिकैत सभी किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर से गांव की तरफ कूच करेंगे. भारतीय किसान यूनियन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से फतेह मार्च निकलेगा.
गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न का माहौल, थोड़ी देर में फतेह मार्च लेकर गांव की तरफ निकलेंगे टिकैत - किसानों का फतेह मार्च
आज गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह खाली हो जाएगा. किसान यहां जश्न मना रहे हैं. कुछ ही देर में किसान नेता राकेश टिकैट गाजीपुर बॉर्डर से गांव की तरफ कूट करेंगे.
गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न का माहौल
फतेह मार्च ग़ाज़ीपुर बार्डर से शुरू होगा, जो कि मोदीनगर, मेरठ, खतौली, मंसूरपुर, सौरम चौपाल होते हुए किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली पहुंचेगा. फतेह मार्च का सिसौली सिरह किसान भवन पहुंचकर समाप्त होगी. किसान नेताओं की मानें तो फतेह मार्च का सैकड़ों स्थानों पर स्वागत होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
Last Updated : Dec 15, 2021, 9:56 AM IST