नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक शख्स ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के इस वीडियो में पहले दोनों में कहासुनी हुई, फिर झगड़ा होने लगा. एक माह पुराने इस मामले में आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक महिला को पत्थर से मार रहा है, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिस महिला के साथ मारपीट की गई उस महिला का नाम गीता देवी है. वहीं मारपीट करने वाला शख्स बबलू खान है. वीडियो वायरल होने के बाद जब गीता देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो एक महीना पुराना है.
महिला को पत्थर से मारने का CCTV फुटेज वायरल, एक महीने बाद भी फरार आरोपी दरअसल यह पूरा मामला बीती 20 फरवरी 2022 का बताया जा रहा है, जब गीता की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. गीता अपने घर के आगे बैठी थी तभी पड़ोस का ही रहने वाला बबलू खान आया और उसने गीता के साथ मारपीट शुरू कर दी. पत्थर से गीता को मारा, जिसमें गीता के हाथ पैर और कई हिस्सों में चोटे आई. एक महीने बाद भी गीता के हाथों पर पटिया बंधी हुई है. लेकिन आरोपी बबलू खान की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. बबलू खान की किस बात की वजह से यह कहासुनी और फिर झगड़ा हुआ अभी तक साफ नहीं हो पाया है, क्योंकि बबलू खान अभी फरार है. गीता का कहना है कि कोई बात हुई ही नहीं बेवजह उसने मारपीट शुरू किया था.
गौरतलब है कि एक महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी दिल्ली की हाईटेक पुलिस गीता देवी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब तक गीता देवी के साथ हुए मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस मामले में बाहरी दिल्ली के डीसीपी का पक्ष भी अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.