नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर जमकर होती हाथापाई और मारपीट देखी जा सकती है.
गाजियाबाद: दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात - साहिबाबाद इलाके में जमकर मारपीट
दो पक्षों के बीच गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में जमकर मारपीट हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमे दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई देखी जा रही है.
दोनों पक्षों की अपनी-अपनी दलील
मामला साहिबाबाद में जनकपुरी इलाके का है. जहां पर अशोक नाम के शख्स का आरोप है, कि उन्होंने अपने घर के सामने चलने वाली गैस रिफलिंग का विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और कुछ लोग घर में डंडे लेकर आ गए. इसके बाद मारपीट की गई, जिसका वीडियो सीसीटीवी में नजर आ रहा है. जबकि दूसरे पक्ष का ये कहना है कि अशोक और कुछ अन्य व्यक्ति घरेलू गैस संबंधी सामान बेचने की दुकान चलाने वाली महिला और अन्य महिलाओं को घूरते रहते हैं. कई बार गंदे इशारे भी करते हैं. इसका जब विरोध किया गया तो कहासुनी भी हो गई थी, लेकिन शनिवार की शाम मामला मारपीट में तब्दील हो गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दोनों पक्षों की तरफ से साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है.