दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हमलावर पति-पत्नी की करते रहे पिटाई...तमाशबीन बन देखते रहे लोग, CCTV फुटेज आया सामने - modinagar SDO beating case

गाजियाबाद में बिजली विभाग के अधिकारी और उनकी पत्नी पर पेचकस से हमले के मामले का सीसीटीवी सामने आया है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त वहां की भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही, किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की.

Ghaziabad SDO beating case
एसडीओ और उनकी पत्नी कि पिटाई का सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Dec 8, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भरी मार्केट में बिजली विभाग के SDO और उनकी पत्नी को गाड़ी से उतारकर कुछ लड़के पीटते रहे और भीड़ देखती रही. किसी ने बचाने की कोशीश नहीं की. इस घटना में एसडीओ और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए. मामले से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

घटना रविवार शाम की है जब SDO पर कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि SDO को कुछ लड़के पीट रहे हैं. उन पर डंडे से हमला कर रहे हैं. खुद को बचाने के लिए बदमाशों का सामना SDO के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कर रही हैं, लेकिन बदमाश भरी मार्केट में उनकी और उनके पत्नी की पिटाई कर फरार हो गए. आरोप है कि दोनों पर पेचकस से भी हमला किया गया था.

एसडीओ और उनकी पत्नी कि पिटाई का सीसीटीवी फुटेज.

ये भी पढ़ें: Terror Funding का आरोपी आठ साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

दरअसल मोदीनगर में कार्यरत बिजली विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में वापस मोदीनगर लौट रहे थे. इसी दौरान विजय नगर थाना क्षेत्र के बागु कॉलोनी की एक मार्केट में दो लड़कों ने उनकी गाड़ी रोक ली और SDO को बाहर उतरने को कहा. गाड़ी से उतरते ही लड़कों ने प्रमोद पर पेचकस से हमला कर दिया. यही नहीं उनके साथ मारपीट होने लगी. इस बीच गाड़ी में मौजूद उनकी पत्नी भी बाहर आ गईं. उन्होंने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवकों के साथी भी वहां पर मारपीट पर आमादा थे.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 300 रुपये के विवाद में गाड़ी चढ़ाकर दुकानदार की हत्या

इस मामले में SDO ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी के कुंडल छीनने की कोशिश की गई थी. हालांकि मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आने पर दिखाई दे रहा है कि बुरी तरह से मारपीट हो रही है. रोड पर काफी भीड़ है, लेकिन भीड़ में मौजूद कोई भी व्यक्ति बीच बचाव के लिए नहीं आया. किसी ने पुलिस को सूचना देने की भी जहमत नहीं उठाई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सभी आरोपी पिटाई के बाद अलग-अलग दिशा में फरार हो जाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ लड़के सीसीटीवी कैमरे की जद में साफ देखे जा सकते हैं. जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगा कि एसडीओ को पीटे जाने के पीछे उनकी मंशा क्या थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details