नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 16 में चोरों ने रोड के पास खड़ी कार से कांच तोड़कर रुपये से भरा बैग पार कर लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बाहर खड़ी है आपकी कार तो देख लीजिए चोरी का यह तरीका - कार का शीशा तोड़कर चोरी
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में सड़क के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे पैसों से भरे बैग को चोरी कर लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह रोड के साइड में खड़ी कार से चोर पैसों से भरा बैग निकाल रहा है. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ऑटो से आया था. ऑटो से युवक उतरकर गाड़ी के पिछले शीशे की तरफ जाता है और पलक झपकते ही शीशे को तोड़कर अंदर रखा हुआ बैग लेकर फरार हो जाता है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर ने कार का शीशा तोड़ने के लिए अलग तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया है. मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-रोहिणी में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात, CCTV में दिखा झपटमारों का आतंक
गाजियाबाद में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए सर्जिकल ब्लेड जैसे किसी टूल का इस्तेमाल करते हैं. यह टूल इतना खतरनाक होता है कि इसके छूने मात्र से ही शीशा बगैर आवाज के ही टूट जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई आवाज नहीं होती और बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं.