दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाहर खड़ी है आपकी कार तो देख लीजिए चोरी का यह तरीका

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में सड़क के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे पैसों से भरे बैग को चोरी कर लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Gaziabad news
Gaziabad news

By

Published : Aug 29, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 16 में चोरों ने रोड के पास खड़ी कार से कांच तोड़कर रुपये से भरा बैग पार कर लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह रोड के साइड में खड़ी कार से चोर पैसों से भरा बैग निकाल रहा है. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ऑटो से आया था. ऑटो से युवक उतरकर गाड़ी के पिछले शीशे की तरफ जाता है और पलक झपकते ही शीशे को तोड़कर अंदर रखा हुआ बैग लेकर फरार हो जाता है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर ने कार का शीशा तोड़ने के लिए अलग तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया है. मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

सड़क किनारे खड़ी कार से रुपये से भरा बैग चोरी.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में चेन लूट के प्रयास का मामला, महिला ने दिखाई बहादुरी

ये भी पढ़ें-रोहिणी में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात, CCTV में दिखा झपटमारों का आतंक

गाजियाबाद में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए सर्जिकल ब्लेड जैसे किसी टूल का इस्तेमाल करते हैं. यह टूल इतना खतरनाक होता है कि इसके छूने मात्र से ही शीशा बगैर आवाज के ही टूट जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई आवाज नहीं होती और बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details