नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में मेंटेनेंस स्टाफ की लापरवाही की वजह से दस साल के बच्चे की जान खतरे में आ गई. बच्चा करीब एक घंटे सोसाइटी की लिफ्ट में 12वें फ्लोर पर फंसा रहा. बच्चे के लिफ्ट में फंसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण अभी साफ नहीं हुई है.
मामला राजनगर एक्सटेंशन KKW सृष्टि सोसाइटी के 12वें मंजिल पर एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया. करीब एक घंटे बच्चा लिफ्ट में फंसा रहा. बच्चा किसी तरह से लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब लिफ्ट नहीं खुली और बच्चे का दम घुटने लगा तो उसने अपने कपड़े उतार दिये. बच्चे का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें उसकी बेबसी साफ-साफ देखी जा सकती है. बच्चा जब लिफ्ट से बाहर निकला तो काफी डरा हुआ था. फिलहाल बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का कुख्यात, जाेर-जाेर से चिल्लाया- मेरा वीडियो बना लो-वीडियो बना लोग
वहीं मामले की शिकायत नंदग्राम पुलिस को दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है. अनुमान लगाया जा रहा है लिफ्ट या तो टेक्निकल खराबी की वजह ये फिर प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण फंस गई होगी. जबकि सोसाइटी में रहने वाले लोग मेंटेनेंस की अमाउंट समय पर जमा करते हैं. इस घटना के बाद सोसाइटी में लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल लापरवाही का है. जिसमें बच्चे की जान तक जा सकती थी. तो लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लोगों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी सोसाइटी में इस तरह की घटना हो चुकी है.