दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: DLF कॉलोनी के अपार्टमेंट से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के DLF कॉलोनी में एक चोर अपार्टमेंट के बाहरी हिस्से में खड़ी स्प्लेंडर बाइक को चोरी करके ले गया. चोरी की ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित विनय ने ये बाइक बहुत मुश्किल से अपने काम के लिए खरीदी थी, लेकिन थोड़े ही वक्त में बाइक चोरी हो गई. पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

CCTV footage of bike theft incident of DLF colony in Ghaziabad
गाजियाबाद गाजियाबाद पुलिस गाजियाबाद क्राइम न्यूज बाइक चोरी सीसीटीवी फुटेज डीएलएफ कॉलोनी

By

Published : Aug 4, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में अब अपार्टमेंट या घर में खड़े हुए वाहन भी चोरों के निशाने पर हैं. चोर-लुटेरों के आतंक से लोग दहशत में हैं. ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के DLF कॉलोनी से सामने आया है. इस कॉलोनी में एक चोर अपार्टमेंट के बाहरी हिस्से में खड़ी स्प्लेंडर बाइक को चोरी करके ले गया. चोर की ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

बाइक चोरी का CCTV फुटेज

मामले की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है. ये मामला सोमवार को यानी रक्षाबंधन के दिन का है. पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार को थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.


मजदूरी का काम करता है पीड़ित

विनय नाम के व्यक्ति की स्प्लेंडर बाइक चोरी की गई है. पीड़ित विनय मजदूरी का काम करता है. विनय ने बताया कि उसने जैसे तैसे रुपए इकट्ठे करके अपने काम के लिए बाइक खरीदी थी. लेकिन चोर उसे कुछ ही समय में चोरी करके ले गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

चोर का पता कब चलेगा यह सवाल सबसे बड़ा है. गाजियाबाद का डीएलएफ इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है. शक है कि चोर ने बाइक चोरी करके दिल्ली की तरफ भागने की कोशिश की होगी.


एक के बाद एक हो रहीं चोरियां

दो दिन पहले ही डीएलएफ कॉलोनी के पास विक्रम एनक्लेव में दिनदहाड़े मोबाइल और कैमरा चोरी कर लिया गया था. इसके अलावा एक व्यक्ति से शाम के समय मोबाइल छीन लिया गया था. यही नहीं 2 दिन पहले रात को घर में घुसे चोरों ने शालीमार गार्डन इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अब लगातार तीसरे दिन बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. यह सब वारदातें आसपास के इलाकों में ही हो रही हैं.

Last Updated : Aug 4, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details