नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बाइक चोरी की वारदात बढ़ रही हैं. चोर अब महंगी बाइक को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को एक चोर ने प्राइवेट हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी महंगी बाइक पर मिनटों में हाथ साफ कर लिया. चोरी की इस वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही मिनट में चोर बाइक को ले जा रहा है.
2 मिनट में चोरी हो गई 1 लाख की बाइक, देखिए CCTV वीडियो - गाजियाबाद ताजा खबर
गाजियाबाद में चोरों ने एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरी कर लिया. घटना सोमवार शाम की है. चोरी की यह वारदात, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
बाइक चोर ने हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी महंगी बाइक को 2 मिनट से भी कम समय में बाइक चोरी कर ली. बाइक मालिक ने घटना की शिकायत कविनगर पुलिस को दी है. बाइक मालिक का नाम मोहसीन है, जो उसी प्राइवेट अस्पताल में ही काम करता है. चोरी की यह वारदात सोमवार की शाम का है. देर शाम जब पीड़ित मोहसिन हॉस्पिटल से बाहर निकला तो उसे अपनी बाइक नजर नहीं आई. उसने इधर-उधर बाइक की तलाश की, लेकिन नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
गाजियाबाद में इस तरह की बाइक चोरी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. बीते महीने गाजियाबाद के कौशांबी स्थित प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग से भी एक कर्मचारी की बाइक इसी तरह से चोरी हो गई थी.