नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में 16 जुलाई को हुई मिठाई विक्रेता की हत्या के मामले में खौफनाक CCTV सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बदमाश आता है और काफी आसानी से दुकानदार पर तमंचे से फायर करके फरार हो जाता है.
गोली मारने का सामने आया CCTV फुटेज इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि ये सीसीटीवी अब सामने आया है. वारदात को देखकर ये भी साफ हो रहा है कि बदमाश में भीड़भाड़ के बीच भी पुलिस-कानून का कोई खौफ नहीं है.
इसी दुकान में मिठाई विक्रेता की हत्या की गई थी 20 जुलाई को पकड़े गए थे हत्यारे पुलिस ने वारदात के बाद इसी CCTV से जुड़ा एक फोटो सभी थानों को भेजा था. उस फोटो से पहचान होने के बाद ही 20 जुलाई को आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी. आरोपियों ने यह बताया था कि उन्होंने सिर्फ अपना खौफ पैदा करने के लिए वारदात अंजाम दी थी.
पुलिस-प्रशासन पर लगा सवालिया निशान
जिस तरह से एनसीआर में क्राइम बढ़ रहा है. उससे ऐसा लगता है कि मौत काफी सस्ती हो चुकी है. किसी को भी मौत के घाट उतारना बदमाशों के लिए कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. एक के बाद एक होता ताबड़तोड़ क्राइम पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. भले ही पुलिस लाख दावे करे कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लेकिन सवाल यही उठता है कि ऐसे अपराध होने से पहले पुलिस उन्हें क्यों नहीं रोक पाती?