नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में किराना शॉप से चोरों ने हजारों की नकदी चोरी कर ली. पहले तो चोरों ने सरिए से दुकान का शटर तोड़ा फिर दुकान में दाखिल होकर चोरी कर चलते बने. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी गई है. दुकान मालिक के मुताबिक गल्ले में रखे 30 हजार रुपये और किराना का सामान चोरी हुआ है.
30 हजार की लूट के बाद जब लगी प्यास तो ले उड़े कोल्ड ड्रिंक, देखें CCTV - ghaziabad crime rate
अनलॉक 1.0 के शुरू होते ही चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पहले की तरह ही आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला वसुंधरा इलाके की किराना शॉप का है.
![30 हजार की लूट के बाद जब लगी प्यास तो ले उड़े कोल्ड ड्रिंक, देखें CCTV CCTV camera records theft in grocery shop in Vasundhara area of Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7696797-302-7696797-1592646903702.jpg)
गाजियाबाद : किराना दुकान में सेंधमारी, गल्ले में रखे 30 हजार ले उड़े चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
कुछ दिन पहले लोनी में भी हुई थी चोरी
कोरोना के इस दौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले लोनी इलाके में भी किराना की दुकान में चोरों ने सेंधमारी की थी. कोरोना काल में अब चोर बड़ी और कीमती वस्तुओं के अलावा राशन और कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. इसे कोरोना इफेक्ट कहें तो शायद गलत नहीं होगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.