नई दिल्ली/गाजियाबादः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते परिणाम देरी से घोषित किए गए. इस वर्ष परीक्षा में 88.78% छात्र सफल हुए हैं.
सामिया एहसन बनीं स्कूल टॉपर सामिया हसन को मिला 95.6% अंक
गाजियाबाद के चिरंजीव विहार स्थित अंसल एलीगंस पार्ट 2 में रहने वाली सामिया एहसन ने विज्ञान में स्कूल टॉप किया है. जिसके बाद सामिया एहसन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सामिया एहसन ने 12वीं कक्षा में 95.6% अंक हासिल किए हैं, उनके घर पर खुशी का माहौल बना हुआ है. परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं.
'अच्छे अंक के लिए जी तोड़ मेहनत की'
सामिया एहसन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, एचआरआईटी कैंपस से पढ़ाई की. उन्होंने फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95, मैथ्स में 96, इंग्लिश में 95 और फिजिकल एजुकेशन में 97 एक हासिल किए है. सामिया एहसन ने बताया कि अच्छे अंक लाने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की.
'तनाव कम करने लिए करती थी योगा'
सामिया एहसन ने बताया कि कि जब तक उनका कांसेप्ट क्लियर नहीं हो जाता था, तब तक वह उस टॉपिक को पढ़ती रहती थी. पढ़ाई के दौरान काफी तनाव हो जाता था. तनाव कम करने के लिए वो अक्सर दोस्तों से फोन पर बात और योगा करती थी. सामिया ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, उन्होंने कहा कि बोर्ड्स परीक्षाओं के दौरान माता पिता ने काफी सहयोग किया.
बास्केटबॉल खेलना है सामिया का हॉबी
सामिया ने कहा कि उनकी हॉबी बास्केटबॉल खेलना है और वह आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं. 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद भी सामिया लगातार पढ़ाई कर रही है. उनका लक्ष्य सितंबर में होने वाले जेईई एग्जाम को क्लियर करना है.