दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: यादव सिंह मामले में CBI ने दाखिल की 3 चार्जशीट, टेंडर में गड़बड़झाले का आरोप - केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

टेंडर घोटाले के आरोपी यादव सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने तीन अलग-अलग चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. तीनों चार्जशीट में यादव सिंह प्रमुख आरोपी हैं.

CBI files 3 chargesheets in Court against yadav singh and his associates
पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Jun 10, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 3 अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दाखिल की है.

यादव सिंह प्रमुख आरोपी

इस चार्जशीट में नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर रामेंद्र सिंह और विमल कुमार मांगलिक के अलावा जावेद अहमद को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि इन पर नोएडा में अंडर ग्राउंड केबलिंग के नाम पर घोटाला करने का आरोप है. 2008 से लेकर 2011 के बीच क्रमशः 50.20 लाख, 54.28 लाख और 72.05 लाख का घोटाला हुआ था. ये चार्जशीट सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल की गई है. तीनों चार्जशीट में यादव सिंह प्रमुख आरोपी हैं. सीबीआई ने यादव सिंह और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.


पहले चार्जशीट में 13 आरोपी हैं


पहली चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें यादव सिंह, जावेद अहमद और उसकी गुल इंजीनियरिंग कंपनी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर नोएडा अथॉरिटी को 50 लाख बीस हजार रुपये का चूना लगाने का आरोप है. सभी पर 2007-08 में आपराधिक साजिश के तहत फीडर 33 केवी और 11केवी का इलेक्ट्रिक केबल बिछाने के लिए गलत तरीके से निजी कंपनियों को तीन ठेके देने का आरोप है.


दूसरी चार्जशीट में 12 आरोपी हैं


दूसरी चार्जशीट में यादव सिंह समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर नोएडा अथॉरिटी को 54 लाख 28 हजार रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन पर 2008-09 में आपराधिक साजिश के तहत 11केवी और 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए गलत तरीके से निजी कंपनियों को दो ठेके देने का आरोप है.


तीसरी चार्जशीट में 11 आरोपी हैं


तीसरी चार्जशीट में यादव सिंह समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर नोएडा अथॉरिटी को 72 लाख पांच हजार रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन पर 2010-11 में आपराधिक साजिश के तहत 11केवी के सात भूमिगत फीडर और 33 केवी का ओवरहेड लाइन को भूमिगत करने के लिए गलत तरीके से निजी कंपनियों को दो ठेके देने का आरोप है.


2007 से 2012 तक टेंडर जारी करने में गड़बड़ी का आरोप


चार्जशीट के मुताबिक यादव सिंह के इशारे पर 2007 से लेकर 2012 तक जावेद अहम की गुल इंजीनियरिंग कंपनी को इलेक्ट्रिक वर्क को करोड़ों रुपये के टेंडर गलत तरीके से आवंटित किए गए. सीबीआई ने 17 जनवरी 2018 को यादव सिंह और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. ये केस इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर दर्ज किए गए थे.




सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाली थी


बता दें कि पिछले 8 जून को सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपी और नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट 12 जून को सुनवाई कर रहा है, तो यादव सिंह को अपनी आपत्ति हाईकोर्ट में रखनी चाहिए.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details