दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Catch The Rain: निगम ने खंगाले रेवेन्यू रिकॉर्ड तो मिले लुप्त हो चुके चार तालाब - Ghaziabad Municipal Corporation

नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, पुराने रिकॉर्ड को खंगाल कर अन्य तालाबों को ढूंढने की भी कोशिश जारी है.

Catch The Rain
Catch The Rain

By

Published : Jul 9, 2022, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश पर निगम के अधिकारियों ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को खंगालकर चार पुराने तालाबों को तलाशा है. जोकि पूर्णतया लुप्त हो चुके थे. जिसमें से वार्ड संख्या 16 में मोरटा सिकरोड़ के मध्य तालाब की भूमि पर जो कि लगभग 15 हज़ार स्क्वायर मीटर है कार्य शुरू कराया गया.

वार्ड संख्या 40 साहिबाबाद में भी रेलवे लाइन के किनारे दो तालाब खोजे गए हैं. जिसका क्षेत्रफल तीन हज़ार स्क्वायर मीटर है और कड़कड़ मॉडल वार्ड संख्या 46 में भी 1500 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल के तालाब को निगम ने पुराने रिकॉर्ड की मदद से खोज निकाला है.

मौके पर टीम
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक पुराने रिकॉर्ड को खंगाल कर अन्य तालाबों को ढूंढने की भी कोशिश जारी है. नगर निगम द्वारा पुराना रिकॉर्ड खंगाल कर खोजे गए 4 तालाबों को विकसित करने का कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. तालाबों की विकसित होने के बाद न सिर्फ गिरते भूजल स्तर में इजाफा होगा बल्कि सौंदर्य करण भी बढ़ेगा. निगम से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा पूर्व में भी चयन किए सभी तालाबों पर कार्यवाही की जा रही है. जिससे शहर के भूजल स्तर में इजाफा हुआ है साथ ही ग्राम वासियों को भी काफी लाभ प्राप्त हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों की सौंदर्यकरण में भी सफलता प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details