नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में दिल्ली-मेरठ नेशनल हाइवे-58 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब कैश वैन ने नाले के पास खड़ी कार में जबरदस्त टक्कर मार दी. कार में एक व्यक्ति सवार था.
टक्कर की वजह से कार नाले के बीचों-बीच जाकर लटक गई. जो व्यक्ति गाड़ी में मौजूद था. उसने किसी तरह से लटकी हुई कार में से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
कैश वैन ने खड़ी कार में मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत गाड़ी नाले में गिरी अगर गाड़ी पूरी तरह से नाले में गिर जाती तो उस व्यक्ति की जान भी जा सकती थी. कैश वैन से हुए इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैश वैन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
कैश वैन ने खड़ी कार में मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत गाड़ी नाले में गिरी
राजीव त्यागी और उनके परिवारिक सदस्य एटीएम से रुपए निकालने के लिए आए थे. राजीव त्यागी गाड़ी में ही बैठे हुए थे, जबकि उनके परिजन रुपए निकालने के लिए एटीएम की तरफ गए थे. गाड़ी नाले के पास वाले हिस्से में खड़ी हुई थी.
कैश वैन ने खड़ी कार में मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत गाड़ी नाले में गिरी इसे भी पढ़ें :गाजियाबाद में स्कूल की दीवार गिरने से घायल प्रवासी मजदूर, तीन की मौत
इसी बीच पीछे से आई एटीएम कैश वैन ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. कैश वैन के ड्राइवर को मेडिकल के लिए भेजा गया है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. कैश वैन के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.