दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ हर्ष फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज - गाजियाबाद में मुकदमा

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा वन विभाग के एक रेंजर अशोक गुप्ता पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि एयरगन से फायरिंग की गई थी, जिसे चिड़िया उड़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है.

MLA Nand Kishore Gurjar,  बीजेपी विधायक का बेटा, हर्ष फायरिंग मामला, Ghaziabad News
गाजियाबाद में बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 16, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा वन विभाग के एक रेंजर अशोक गुप्ता पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि नागेश गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. नागेश गुर्जर की मदद वन विभाग का रेंजर अशोक गुप्ता कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की और मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढ़ें:गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन

बताया जा रहा है कि वीडियो की जांच के दौरान सामने आया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम था, जहां पर विधायक नंद किशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर भी पहुंचे हुए थे. यहां वन विभाग के कुछ कर्मी भी मौजूद थे. इस दौरान नागेश के हाथों में एक कथित पिस्टल दिखाई दी, जिससे उसने हवा में फायरिंग की. साथ ही खड़े वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता नागेश की इस दौरान उसकी मदद की. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ. वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि एयरगन से फायरिंग की गई थी, जिसे चिड़िया उड़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है.

पढ़ें:पुलिस वालों के सामने भाजपा विधायक के बेटे ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के कमेंट आए. कुछ कमेंट्स में मामला विधायक के बेटे से जुड़ा होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने की आशंका भी जताई गई थी. वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद कमेंट्स आ रहे हैं कि बीजेपी विधायक की एक न चल पाई और पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की है, जो कि एक मिसाल है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details