नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के एक रेस्टोरेंट में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में हिंदू रक्षा दल ने पुलिस को शिकायत दी है. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो में दिखाई दे रहे एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता लगातार उस रेस्टोरेंट पर भी डेरा जमाए बैठे हैं, जहां का ये वीडियो था. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि रोटी को तंदूर में डालने से पहले व्यक्ति उसमें थूक रहा था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का था. यहां के एक रेस्टोरेंट से वीडियो सामने आया था. वीडियो में कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे थे और एक रेस्टोरेंट का कर्मी रोटी बनाने से पहले उस में थूक रहा था. कोई उसे कुछ नहीं कह रहा था. इस मामले में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है.
वहीं, रेस्टोरेंट से जुड़े स्टाफ ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि रोटी पर थूक नहीं लगाई जाती है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के लोगों को भी समझाया है कि वह रेस्टोरेंट पर कोई हंगामा प्रदर्शन न करें.