नई दिल्ली/गाजियाबाद : रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोनी में तिरंगा यात्रा निकाली थी. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया. इसके चलते हिंदू युवा वाहिनी (hindu yuva vahini) ने गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री और कुछ कार्यकर्ता लोनी बॉर्डर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई है. हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री शुभम कुमार का कहना है कि तिरंगा यात्रा (Ghaziabad Tiranga Yatra) के दौरान कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है. इसका फोटो भी पुलिस (Ghaziabad Police) को सौंपा गया है. उनका कहना है कि मामले में FIR दर्ज होनी चाहिए. लोनी में आम आदमी पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी सचिन शर्मा ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था. इसमें आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह रविवार को पहुंचे थे. हिंदू युवा वाहिनी ने इस मामले में चेतावनी दी है कि प्रदर्शन भी किया जाएगा.
AAP की तिरंगा यात्रा में तिरंगे का अपमान, हिंदू युवा वाहिनी ने दर्ज कराई शिकायत - गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के खिलाफ केस दर्ज
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में हिंदू युवा वाहिनी (hindu yuva vahini) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के तिरंगा यात्रा में कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा, गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह का दो टूक जवाब
रविवार को लोनी के दिल्ली सहारनपुर रोड पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एंबुलेंस को चला रहा व्यक्ति आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए था. एंबुलेंस में मरीज भी नहीं था. उसके बावजूद एंबुलेंस का हूटर लगातार बजाया जा रहा था. आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर दूसरा सवाल खड़ा हुआ है.