नई दिल्ली/गाजियाबाद: एम्स में शव की अदला-बदली का मामला सामने आया है. बता दें कि विजयनगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाली 52 साल की कुसुमलता को तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. 2 दिन पहले कुसुमलता की मौत हो गई. परिवार के मुताबिक सोमवार को एम्स अस्पताल ने कुसुमलता का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. कुसुम लता का हिंदू रीति रिवाज से दिल्ली के पंजाबी बाग में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
गाजियाबाद: AIIMS में शव की अदला-बदली, एक ही महिला का हुआ 2 बार अंतिम संस्कार - एम्स में शव की अदला-बदली
एम्स में शव की अदला-बदली का मामला सामने आया है, जिसमें कैलाश नगर में रहने वाली 52 साल की कुसुमलता की डेडबॉडी तो बरेली की निवासी अंजुम की डेडबॉडी में अदला-बदली हुई है.
परिवार का कहना है कि मंगलवार को एम्स अस्पताल से जो फोन आया, उससे उनके होश उड़ गए. फोन पर उन्हें बताया गया कि जो डेडबॉडी कुसुमलता की बताकर परिवार को दी गई थी, वो कुसुमलता की नहीं थी. बल्कि बरेली निवासी अंजुम की थी. इसके बाद परिवार ने कुसुमलता की सही डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया.
एम्स ने मांगी माफी
इस गलती के लिए एम्स ने माफी मांगी. परिवार के द्वारा कुसुमलता का अंतिम संस्कार दो बार किया गया है. वहीं बरेली निवासी अंजुम के परिवार को अंजुम की डेड बॉडी तक नहीं मिल पाई. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजुम का अंतिम संस्कार भी, एम्स की गलती की वजह से हिंदू रीति रिवाज से हो गया.
दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़
घटना के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक तरफ जहां कुसुमलता के परिवार को दो बार अंतिम संस्कार करने का दुख सहन करना पड़ा, तो वहीं दूसरी महिला के परिवार को डेडबॉडी नहीं मिल पाने से अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि एम्स ने मामले की इंटरनल इंक्वायरी शुरू कर दी है.