नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन के खिलाफ त्यागी समाज ने सिहानी गेट थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि एक टीवी डिबेट के दौरान साजन ने त्यागी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी.
गाजियाबाद में त्यागी समाज पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर सपा प्रवक्ता पर FIR - समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन
त्यागी के मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन के टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान का मामला पुलिस तक पुहंच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शिकायत में कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से इस टिप्पणी को सुना गया. जिससे जब मैंने घर से बाहर निकला तो उन पर जातिगत विशेष के वाक्य को दोहराकर श्रीकांत त्यागी द्वारा महिलाओं के अत्याचार की बात की गई. इससे काफी आहत हैं. उनका कहना है कि पूरे समाज को सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने महिला विरोधी करार दे दिया है, जिससे पूरे समाज की प्रतिष्ठा को हानि पहुंची है. शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित बयान का वीडियो फुटेज भी पुलिस को दिया हूं.
वहीं, मामले में पुलिस अधिकारी फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन इतना कहा गया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.