दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज - भड़काऊ भाषण मामले में मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत 41 लोगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है. पूरा मामला धर्म विशेष के लाउडस्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का है. जिसमें 11 तारीख को पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी पर एफआईआर दर्ज की थी.

Case filed against activists of Hindu Yuva Vahini for provocative speech case
Case filed against activists of Hindu Yuva Vahini for provocative speech case

By

Published : Mar 14, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत 41 लोगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है. पूरा मामला धर्म विशेष के लाउडस्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का है.

जिसमें 11 तारीख को पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी पर एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद 12 तारीख को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विरोध में थाने पर बैठकर आवाजाही में बाधा उत्पन्न की थी. इसी मामले में वीडियो सामने आने के बाद 41 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं.

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज


मुरादनगर थाना क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह धर्म विशेष के लाउडस्पीकर को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण दे रहे थे. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आयुष त्यागी पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

बीजेपी की जीत के बाद के भाषण में आयुष त्यागी ने आपत्तिजनक बातें की गई. आयुष त्यागी पर मुकदमा दर्ज होने पर वह गुस्से में आ गया. और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव शुरू कर दिया. 12 तारीख को एक वीडियो सामने आया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने के गेट पर दर्जनों की तादाद में बैठे हुए पुलिस से बहस कर रहे थे.

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज


पुलिस ने इन्हीं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इनकी तादाद को 41 है. वीडियो से ही सब की पहचान हुई है. बकायदा नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. जाहिर है हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मुश्किल इसके बाद और ज्यादा बढ़ सकती है.

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें :गाजियाबाद : आपत्तिजनक भाषण देने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

क्योंकि एक तरफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण को लेकर गाजियाबाद की स्थानीय हिंदू युवा वाहिनी की इकाई सवालों के घेरे में है, तो वही दूसरा मुकदमा भी दर्ज हो गया है. सत्ता में दोबारा आते ही हिंदू युवा वाहिनी ने सरकार की किरकिरी करानी शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से सख्ती से निपटने के मूड में हैं.

भड़काऊ भाषण के बाद थाना घेराव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के 41 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details