नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में चुनाव आचार संहिता को मनवाने के लिए पुलिस पुरजोर प्रयास कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अब तक आचार संहिता उलंघन के 3 मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस को खबर मिली है कि कई जगह पर वोटरों को प्रलोभन देने का प्रयास हो सकता है. फिलहाल दर्ज किये गए 3 मुकदमों में यही बात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि लोनी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रो से भी शिकायत लगातार मिल रही हैं.
गाजियाबाद: पंजायत चुनाव प्रभावित करने के लिए प्रलोभन की कोशिश, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद में चुनाव आचार संहिता को मनवाने के लिए पुलिस पुरजोर कोशिश कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अब तक आचार संहिता उलंघन के 3 मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस अधिकारी पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें :जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया खंड विकास कार्यालयों का औचक निरीक्षण
एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, आमतौर पर ग्राम पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कपड़े, मिठाई और टीवी का प्रलोभन दिया जाता है. वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है. यूपी में इसी तरह की खबरें कई जगह से आ चुकी है. जो 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनमें से एक में यह पाया गया कि भीड़ एकत्रित करके प्रलोभन देने वाले पोस्टर लगाए जा रहे थे. पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई कर दी.
ये भी पढ़ें :मुरादनगर ब्लॉक में दिखाई दिया ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए क्रेज
निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता
पुलिस अधिकारी पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव उनकी प्राथमिकता है. किसी भी तरह से गड़बड़ी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसीलिए पुलिस का खुफिया तंत्र हर गांव में कार्य कर रहा है. गड़बड़ी होते ही तुरंत पुलिस तक शिकायत पहुंच रही है. एसपी देहात ने बताया कि तीन अन्य मामलों में भी जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिसमें प्रत्याशियों के समर्थकों ने लोगों को प्रलोभन दिया है.