नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर में घने कोहरे के चलते मेरठ से कुल्लू मनाली जा रहे 4 कार सवार सीवर के गड्ढे में गिर गए. इनको स्थानीय निवासियों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाला है.
मोदीनगरः घने कोहरे में सीवर के गड्ढे में गिरी कार, स्थानीय की मदद से निकले सवार - मोदीनगर के हरमुख कॉलोनी में बने सीवर में गिरी कार
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित हरमुख कॉलोनी में कार अनियंत्रित होकर सीवर के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में गिर गई. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने कार सवारों को बाहर निकाला.
![मोदीनगरः घने कोहरे में सीवर के गड्ढे में गिरी कार, स्थानीय की मदद से निकले सवार sewer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10241765-480-10241765-1610629959648.jpg)
चल रहा है सीवर डालने का काम
मोदीनगर क्षेत्र के हरमुख पुरी कॉलोनी के 2 नंबर गेट पर एनसीईआरटी के अंतर्गत सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. सीवर डालने के काम की रफ्तार काफी धीमी है. इसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. बताया जा रहा है कि रात 3 बजे एक बलेनो कार दिल्ली से मेरठ की ओर जा रही थी. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. गाड़ी के अचानक गड्ढे में गिरने से जोरदार आवाज के चलते स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेःएक और हादसे को दावत दे रहा हापुड़ रोड पर स्थित श्मशान घाट