नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डासना के ईस्टर्न पेरिफेरल टोल टैक्स के पास एक रॉन्ग साइड आ रही पिकअप गाड़ी ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गाजियाबाद: हाइवे पर पिकअप गाड़ी ने ऑटो में मारी टक्कर, 6 लोग घायल - car hit
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार गाड़ी का कहर दिखाई पड़ा. रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप गाड़ी ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे 6 लोग घायल हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना गुरुवार रात की है, डासना के ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर सवारियों से भरा ऑटो अपने दिशा में जा रहा था. तभी अचानक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आते हुए पिकअप गाड़ी ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ऑटो में सवार लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पिकअप गाड़ी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.