दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो - Columbia Hospital Ghaziabad

गाजियाबाद से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. इस एक्सीडेंट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Apr 22, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्ली:एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार हवा में उड़ता हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया. वीडियो देखने में ऐसा लगता है, जैसे कोई फिल्मी स्टंट हो रहा हो. घायल का इलाज चल रहा है. कार सवार की तलाश पुलिस कर रही है.

मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के वेवसिटी इलाके का है. यहां तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी. वीडियो में सब कुछ देखा जा सकता है. लाल रंग की गाड़ी तेजी से आ रही होती है. दायीं तरफ से बाइक सवार आ रहा होता है. तेज रफ्तार गाड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारती है, जिससे बाइक सवार हवा में उछल जाता है और गाड़ी की छत पर जा गिरता है. इसके बाद वह नीचे गिर जाता है. वहीं, उसकी बाइक भी काफी दूर तक घिसटती हुई दिखाई देती है. यह वीडियो दिल दहला देने वाला है. इस जोरदार हादसे में घायल हुए युवक की पहचान इलाके के एक युवक के रूप में हुई है, जिसे कोलंबिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

दिल दहलाने वाला वीडियो

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, दो कार और एक ऑटो भिड़ा, दो की मौत

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने ही उसे अस्पताल में एडमिट कराया. बताया जा रहा है कि कार सवार की पहचान की जा रही है. वीडियो भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वेब सिटी इलाके की एक घटना है. वेब सिटी इलाका फिलहाल बसावट में काफी कम है, जिसकी वजह से अभी यहां ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी काफी कम देखी जाती है. देखना यह होगा कि मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details