नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर बसंतपुर सैतली गांव निवासी लोग एक प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे हैं. जिसमें उनका आरोप है कि उनके गांव की श्मशान घाट की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिस पर वह तकरीबन 30 साल से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. इसलिए वह प्रशासन से मांग करते हैं कि उस भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए.
जनपद गाजियाबाद के बसंतपुर सैतली गांव निवासी बुजुर्ग सतपाल सिंह का आरोप है कि उनके गांव की श्मशान घाट की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. वह अपने गांव के श्मशान घाट का सौंदर्य करण कराना चाहते हैं. लेकिन उनको कब्जा नहीं दिया जा रहा है.