दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग रहे मौजूद - शहीद परिवार

कैंडल मार्च के दौरान हाथों में कैंडल और हाथ में तिरंगा लेकर सभी लोग मौजूद रहे. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि हम अपने शहीदों के प्रति कृतज्ञ हैं.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि हम अपने शहीदों के प्रति कृतज्ञ हैं
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि हम अपने शहीदों के प्रति कृतज्ञ हैं

By

Published : Dec 10, 2021, 10:35 PM IST

गाजियाबाद: देश के वीर सपूतों की शहादत पर देश की आंखें नम है. सभी जगह उन्हें श्रद्धांजलि जा रही है. गाजियाबाद में घंटाघर पर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति से लेकर नवयुग मार्केट तक इसी श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी मौजूद रहे. इसके अलावा तमाम व्यापारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कैंडल मार्च के दौरान हाथों में कैंडल और हाथ में तिरंगा लेकर सभी लोग मौजूद रहे. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि हम अपने शहीदों के प्रति कृतज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने भारत माता का अपमान करने वालों को चुन चुन कर सबक सिखाया था. मंत्री अतुल गर्ग ने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी मगर ऐसे वक्त में उनकी शहादत हो गई. जाहिर है जनरल रावत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. इसलिए आज पूरा देश उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आ रहा है.

ये भी पढे़ं: गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने सील की 35 बसें, नहीं था किसी भी बस का परमिट



इस श्रद्धांजलि और कैंडल मार्च के दौरान नवयुग मार्केट और आसपास के सभी प्रमुख बाजारों के मुख्य व्यापारी भी मौजूद रहे. व्यापारियों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आज देश एकजुट है. हम सब मिलकर शहीद परिवार के साथ हैं. कैंडल मार्च शहीद भगत सिंह की मूर्ति से शुरू हुआ और पूरे नवयुग मार्केट से होता हुआ वापस घंटा घर पर समाप्त हुआ.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details